South East Central Railway Apprentice Jobs Bharti 2022 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR Bilaspur) के द्वारा अप्रेंटिस पदों के लिए South East Central Railway Bharti अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन South East Central Railway Apprentice Notification से जुड़ें समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. इस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ऑनलाइन फॉर्म के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए योग्य भारतीय नागरिक आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
South East Central Railway Recruitment 2022 के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in से या फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके South East Central Railway Apprentice Vacancy ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस एसईसीआर रेलवे अपरेंटिस जॉब से जुड़े अन्य अधिसूचना, नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2022 अधिसूचना का विवरण
विभाग का नाम | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR Bilaspur) |
कुल पदों की संख्या | 465 पद |
पद का नाम | अप्रेंटिस |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन फॉर्म |
कार्य क्षेत्र | बिलासपुर |
आधिकारिक वेबसाइट | secr.indianrailways.gov.in |
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण / आईटीआई या समक्षक उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्र सीमा : 01 जनवरी 2022 को आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित किया गया है. अधिकतम उम्र सीमा में छूट से जुडी जानकारी विभागीय विज्ञापन में प्राप्त कर सकते हैं.
साक्षात्कार / कौशल परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.
- 10 वीं परीक्षा की अंकसूची
- आईटीआई उत्तीर्ण
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति / जाति सत्यापन प्रमाण पत्र
- राज्य स्तर का मूल निवास प्रमाण पत्र
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.
नौकरी विवरण : South East Central Railway Apprentice वैकेंसी
पद का नाम | रिक्त संख्या |
अप्रेंटिस | 465 |
कुल पद | 465 पद |
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें : इस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी हेतु उम्मीदवार आयोग की विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेवें.
विवरण | लिंक |
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी | क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म | क्लिक करें |
विभागीय विज्ञापन अधिसूचना पीडीएफ | क्लिक करें |
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि : 23 मई 2022
आवेदन अप्लाई के अंतिम तिथि : 22 जून 2022
सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य अपडेट के लिए अनुसरण करते रहें.
आवश्यक निर्देश : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस जॉब से जुड़े सम्बंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.
Mujhe job chahiye
Naukri ke liye avedan kar sakte hai
Sir ji,
Maine pichhale year SECR bilaspur me apply kiye tha.. DV ke liye naam bhi aaya tha.. lekin joining ke liye nahi aaya.. main es year bhi apply karna chahta hu.. lekin portel pe abhi bhi apply dikha Raha hai..main ese cancel karke dubaare apply karna chahta hu.. kyoki apply date pichhle year ka hai… Apply cancel kaise karein..
Online Apply kar sakte hai