
नमस्कार , आज के इस पोस्ट में हम आपको Loco Pilot Kaise Bane Hindi भारतीय रेलवे के एक विशेष पोस्ट के बारे में जानकारी शेयर करने वाले है जिसका नाम है “लोको पायलॉट” बहुत सारे ऐसे बेरोजगार है जो इस परीक्ष एके लिए तैयारी तो कर रहे होते है लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है की इस परीक्ष के लिए कैसे आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होता है , लोको पायलट परीक्षा सिलेबस , लोको पायलट शैक्षणिक योग्यता , लोको पायलट परीक्षा कैसे आयोजित की जाती है ऐसे और कई तमाम सवाल आते होंगे आपके मन में तो इस सब सवालों के जवाब हम आपके साथ में शेयर करेंगे जो आपके लोको पायलॉट परीक्षा क्लियर कारण करने के लिए काफी मददगार होंगे .
हर व्यक्ति का एक सपना होता है की वह अपने जीवन में कुछ ऐसा काम करें की दुनिया वाले और उसके चाहने वाले में उसका नाम हो उसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है और अपने मेहनत के दम पर वह मुकाम हाशिल कर लेता है लेकिन कई ऐसे भी व्यक्ति होते है जो ऐसा नहीं कर पाते है , कोई सोचता है की वे सरकारी नौकरी करें और अच्छा – अच्छा पोस्ट में जाएँ कोई पुलिस बनना चाहते है , कोई फारेस्ट ऑफिसर बनना चाहते है , कोई सेना में जाना चाहते है , कोई रेलवे में नौकरी करना चाहता है हर व्यक्ति का एक अलग ख्वाब होता है आज हम आपके साथ लोको पायलट बनने के बारे में जानकारी देंगे वो फिर पुरे कम्प्लेट इनफार्मेशन के साथ में ताकि आपके लोको पायलट बनने के राह आसान हो जाएँ .
लोको पायलट क्या है ?
लोको पायलट भारतीय रेलवे के चालक दल को कहा जाता है जिसका कार्य केवल और केवल रेलवे को परिचालन करना होता है इस रेलवे में चालक ना कह कर लोको पायलट कहा जाता है अगर देखा जाये तो लोको पायलट का जीवन थोड़ा कठिन होता है क्योकि भारतीय रेलवे का पहिया कभी थमता नहीं है चाहे दिन हो या फिर रात भारतीय रेलवे में लोको पायलट को अपने कार्य जारी रखना होता है.
- राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2021 Rajasthan High Court Jobs के लिए आवेदन
- सीएमएचओ कोरबा भर्ती 2021 CG CMHO Korba Jobs के लिए आवेदन
- एसएससी GD कांस्टेबल भर्ती 2021 SSC GD Constable Jobs के लिए आवेदन
लोको पायलट की शैक्षणिक योग्यत क्या है ?
वही अगर हम बात करें लोको पायलट की शैक्षणिक योग्यता की तो लोको पायलट बनने के लिए आपको 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ – साथ आपको एनसीवीटी या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से आपको आईटीआई कम्पलीट होना चाहिए तभी आप भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है क्या बिना आईटीआई के लोको पायलट परीक्ष में सम्मिलित हो सकते है ? तो इसका जवाब है नहीं बिना आईटीआई किए आप लोको पायलट नहीं बन सकते .
लोको पायलट परीक्षा सिलेबस क्या है
रेलवे में लोको पायलट भर्ती प्रक्रिया में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए लोको पायलट परीक्षा पैटर्न देखे तो आपको पता चलेगा यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है प्रथम चरण में सीबीटी और द्वितीय चरण में सीबीटी संगड़ाक (कम्प्यूटर) आधारित एप्टीट्यूड (अभी रूचि) परीक्षा व दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होता है. परीक्षा हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाती है परीक्षा में किसी भी तरह से कोई नकारात्मक अंक नहीं होता है .
लोको पायलट परीक्षा कैसे होता है ?
रेलवे लोको पायलट ALP परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है यह परीक्षा (भाग -1 व भाग -2) के रूप में सम्पन्न होता है जिसके लिए 02 घंटे 30 मिनट की होती है जिसके लिए अभ्यर्थी को दोनों परीक्षा में क्वालीफाई करना होता है दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले ही कम्प्यूटर परीक्षा के लिए एलीजिबल होता है.
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी , रोजगार समाचार , परीक्षा पाठ्यक्रम , परीक्षा , समय सारिणी , परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.
Leave a Comment