Bihar Jobs CG Jobs MP Jobs Rajasthan Jobs UP Jobs Latest Govt Jobs Railway Jobs Bank Jobs Private Jobs Sarkari Yojana Sarkari Result

IIT क्या है ? आईआईटी में एडमिशन कैसे प्राप्त करे

IIT Kiya Hai ? IIT Admission Process भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने के लिए आयोजित होनी वाली परीक्षा है जिसका आयोजन Indian Institute of technology के द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। अगर हम बात करें इस परीक्षा की तो इसमें हर साल तक़रीबन 12 – 13 लाख स्टूडेंट शामिल होते है जिनमे से मात्र 10 हजार स्टूडेंट ही सिलेक्शन होते है यह देश के बहुत ज्यादा कठिन परीक्षाओं में से एक है लेकिन अगर छात्र सही तरह से लगन के साथ तैयारी करें तो यह आसान है क्योंकि हर कार्य को अच्छे लगन और तैयारी के साथ करें तो उस काम को पूर्ण में किसी भी तरह से आने वाले समस्या को आसानी से जीता जा सकता है।

IIT क्या है ? आईआईटी में एडमिशन कैसे प्राप्त करे

हमारे देश में कुल 23 आईआईटी कॉलेज है जहाँ पर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद क्वालीफाई करने के बाद ही यहाँ एडमिशन होता है यहाँ पढ़ने वाले छात्र – छात्राएं कही अच्छी खासी पैकेज में जाते है और करोड़ो का पैकेज होता है। आईआईटी एंट्रेंस परीक्षा में सिलेबस की बात करें तो इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ का प्रश्न पत्र होता है।

आईआईटी में एडमिशन कैसे प्राप्त करे

आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम देने होता है एंट्रेस एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले अभियार्थी ही आईआईटी में प्रवेश ले पाते है प्रवेश लेने के लिए छात्र – छात्रावो को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 % अंक प्राप्त करने पर ही आप इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। आईआईटी में एडमिशन के लिए कक्षा 12वीं में 75 % से कम अंक लाने वाले छात्र – छात्राएं इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है वह केवल JEE Mains का परीक्षा में शामिल हो सकते है JEE एडवांस में शामिल नहीं हो सकते है।

आईआईटी परीक्षा एग्जाम पैटर्न / सिलेबस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परीक्षा पैटर्न की अगर हम बात करें तो आपको इस परीक्षा में भौतिकी , रसायन विज्ञान और गणित का परीक्षा देना होता है हम सभी छात्र-छात्राओं को कहना जरूर चाहते की आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप प्रवेश परीक्षा में सफल होना चाहते है तो आपको सही रणनीति के साथ अपनी तैयारी करना होगा। प्रत्येक पाठ्यक्रम में आपको स्टडी सही होना चाहिए क्योंकि आपको पता है की इस परीक्षा में किस तरह से कठिन सवालो का जवाब देना होता है इस लिए अपना तैयारी मजबूत रखें।

पेपर-1 (Be/B.Tech)

आईआईटी एग्जाम एंट्रेंस परीक्षा के लिए आपको सबसे पहले IITJEE Mains का परीक्षा देना होगा और फिर आपको दूसरे में फिर साथ में देना होगा एक परीक्षा (BE / B tech) और दूसरे परीक्षा में (B.Arc/B.Planning) आपको शामिल होना होगा।

पेपर-2 (B.Arc/B.Planning)

बी.आर्क के गणित और एप्टीट्यूड के प्रश्न कंप्यूटर बेस्ड होते है इस परीक्षा में वही साहिल होते है जो Jee Mains क्वालीफाई कर लेते है अगर हम रिजल्ट की बात करें तो इस परीक्षा के लिए 15 लाख स्टूडेंट में से 2 लाख स्टूडेंट Jee एडवांस के लिए क्वालीफाई करते है अगर आप क्वालीफाई करते है तो आपको एडवांस का एग्जाम देना होता है।

Jee Advance

Jee Advance कंप्यूटर बेस्ड मोड में होता है इसमें आपको 2 पेपर 1, 2 देना अनिवार्य होता है इसमें MCQ, संख्यात्मक मान और मिलान सूची के प्रश्न पूछे जाते है सभी क्वेश्चन फिजिक्स, केमेस्ट्री, और गणित के होते है इसमें कुल 3 सेक्शन होते है इसमें कैसा क्वेश्चन होता है। नीचे बताया गया है।

पेपर – 1

सेक्शन A में 4 क्वेश्चन एक सही उत्तर वाले होते है तथा सेक्शन B में 8 क्वेश्चन एक या एक से ज्यादा सही उत्तर वाले होते है जबकि सेक्शन C में 6 क्वेश्चन संख्यात्मक मान वाले होते है।

पेपर – 2

सेक्शन या में 8 क्वेश्चन एक या एक से ज्यादा सही उत्तर वाले होते है तथा सेक्शन B में 6 क्वेश्चन संख्यात्मक मान वाले होते है जबकि सेक्शन C में 2 से में 2-2 क्वेश्चन मिलान सूची वाले होते है।

आईआईटी कॉलेज कहाँ कहाँ पर है सूचि

  • IIT बॉम्बे
  • IIT बनारस
  • IIT भुवनेश्वर
  • IIT दिल्ली
  • IIT गुवाहाटी
  • IIT गांधीनगर
  • IIT हैदराबाद
  • IIT इंदौर
  • IIT कानपुर
  • IIT खड़गपुर
  • IIT चेन्नई
  • IIT मंडी
  • IIT पटना
  • IIT रुड़की
  • IIT रोपड़
  • IIT धनबाद

छात्र – छात्राएं इन आईआईटी संस्थाओं पर प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद एड्मिसन ले सकते है हिंदी रोजगार अलर्ट की तरफ से आपको आईआईटी परिक्सः की शुभकामनायें आप नियमित रूप से अपना तैयारी लगन से करने आप को परीक्षा में सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप एक समय का खास तौर पर ध्यान रखे तभी आप परीक्षा में बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।

2 thoughts on “IIT क्या है ? आईआईटी में एडमिशन कैसे प्राप्त करे”

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram