CSC E-Sarathi and E-Vahan Service Online : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूरे देश भर में आरटीओ जाए बिना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन जारी करने की सुविधा शुरू की है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने वाहन संबंधी कार्यों के लिए बार-बार आरटीओ ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है इससे निजात पाने के लिए सरकार की तरफ से जन सेवा केंद्र की मदद से आप प्राप्त कर सकते हैं।
CSC E-Sarathi and E-Vahan Service आरटीओ से जुड़े सारे कार्य सारथी परिवहन के अधिकारिक वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जुड़कर आप अपने आरटीओ संबंधित सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं सभी सुविधाएं सीधे अपने जन सेवा केंद्र की मदद से प्राप्त कर सकते हैं और इसका लाभ लेने के लिए केंद्र संचालक अधिकारी सीधे csctransport.in लिंक पर क्लिक करके ग्राहकों को यह सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं।

CSC E-Sarathi and E-Vahan Service Online
विभाग का नाम | सड़क व परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार |
केंद्र का नाम | जन सेवा केंद्र |
आर्टिकल का नाम | CSC E-Sarathi and E-Vahan Service |
अंतिम बदलाव | लेटेस्ट अपडेट |
CSC E-Sarathi and E-Vahan Service | Learning Liecense, DL Renewal, Status Check and Other सभी सुविधायें प्राप्त कर सकते है। |
Official Website | Click Here |
CSC E- Sarathi and E- Vahan Service
इस पोस्ट में ई सार्थी एंड वाहन से संबंधित संपूर्ण सर्विस का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी तरह से दौड़ भाग और आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है किसी भी जनसेवा केंद्र की मदद से लाभ ले सकते हैं इसके लिए आप अधिकारिक तौर पर जारी की गई वेबसाइट जिसका लिंग नीचे दिए हुए हैं https://connect.csc.gov.in/account/authorize?response_type=code&client_id=ce6205be-6bc8-4fff-8f83-da63dfc541cc&redirect_uri=https://csctransport.in/verify-login&state=88658 इस लिंक पर भी क्लिक करके बिना आरटीओ जाए ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी कार्यों के लिए घर बैठे आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

वाहन व सारथी सर्विस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
सीएससी ई सारथी एवं वाहन सर्विस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बताए गए कुछ आसान तरीकों को और चरण बद्ध तरीके से कर सकते हैं ताकि आपका किसी भी तरह से कोई समस्या ना आए।

- सबसे पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये यहाँ पर आपको अलग – अलग ऑप्शंस दिखाई देगा CSC E-Sarathi and E-Vahan Service के लिए मुख्य पेज में देखे।
- एक नई पेज में आपको भी जन सेवा केंद्र संचालक अधिकारीयो को अपना यूजरनेम व आई.डी दर्ज करके साइन – इन के ऑप्शंस दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन जहां पर सीधे हाथ की तरफ ही दो विकल्प मिलेगे – E–Sarathi and E-Vahan Service में क्लिक करेंगे।
- अब आप दोनों सर्विस में जिस सुविधा का लाभ लेना चाहते है उस पर क्लिक करें।
इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन बिना RTO जाये सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है E-Sarathi and E-Vahan Service से जुड़े किसी भी तरह से कोई समस्या आती है तो निचे कमेंट करके जानकारी पूछ सकते है हम आपकी मदद करेंगे।
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.
आवश्यक निर्देश : CSC E-Sarathi and E-Vahan Service 2022 से जुड़े सम्बंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है योजना से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें .