
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना – छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री शहरी एवं स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को 13 नगर निगमों के 12 अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना से अब तक 3233 शिविरों में प्रदेश के करीब 216000 शहरी आबादी को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है जिनके अंतर्गत कई अलग-अलग रोगियों का इलाज किया गया है। इमेज मधुमेह इस रोग स्त्री रोग हृदय रोग त्वचा रोग अस्थि रोग कैंसर व न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ और एमडी मेडिसिन की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गई थी इस योजना से जुड़े संपूर्ण जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी हुई है पूरी जानकारी आप देख सकते हैं।
स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराना हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत चर्चा एवं अन्य माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय को बताना एवं परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क ए.एन.सी./पी.एन.सी., जाॅच उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय/उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है। स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनके रोकथाम के उपायो की जानकारी प्रदान करना है। साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए नगर निगम अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ समन्वय/अभिसरण विकसित करना। शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है अतः उनमे रहने वालो के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता हैं उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
हमारे सोशल मीडिया में ज्वाइन होकर जानकारी पाएं :
हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.