Bihar Jobs CG Jobs MP Jobs Rajasthan Jobs UP Jobs Latest Govt Jobs Railway Jobs Bank Jobs Private Jobs Sarkari Yojana Sarkari Result

CG Supervisor Bharti Syllabus 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम सुपरवाइजर सिलेबस PDF जारी ऐसे करें डाउनलोड

CG Supervisor Bharti Syllabus 2023 संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती / परिसीमित सीधी भर्ती हेतु परीक्षा (MBS21)- 2023 के लिए सिलेबस जारी कर दिए गए हैं ऐसे में अगर आपने भी छत्तीसगढ़ व्यापम सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किए हैं और सीजी व्यापम सुपरवाइजर सिलेबस का इंतजार करें तो आपके लिए खुशखबरी है। आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आप सीजी व्यापम फीमेल सुपरवाइजर परीक्षा पैटर्न पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) के रिक्त 200 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सीजी व्यापम सुपरवाइजर परीक्षा पैटर्न भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी केवल महिला उम्मीदवार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती सिलेबस 2023 से जुड़े संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक भर्ती एग्जाम पैटर्न में डाउनलोड करेंगे।

YouTube Se Paise Kaise Kamaye : यूट्यूब से करे घर बैठे लाखो में कमाई

CG Supervisor Bharti Syllabus 2023 | छत्तीसगढ़ व्यापम सुपरवाइजर सिलेबस PDF जारी ऐसे करें डाउनलोड

छत्तीसगढ़ व्यापम सुपरवाइजर सिलेबस PDF विवरण

विभाग का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , रायपुर (CG Vyapam)
कुल पदों की संख्या440 पद
कार्य क्षेत्रछत्तीसगढ़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन फॉर्म
परीक्षा तिथि2023
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

शैक्षणिक योग्यता : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12 वीं / स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष होनी चाहिए योग्यता विस्तृत विभागीय विज्ञापन देखें.

(9) खुली सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों के लिये आयोजित चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम : (पूर्णांक 200, समय 03 घंटा, प्रश्नों की संख्या 100 प्रश्नों की प्रकृति वस्तुनिष्ठ)

भाग-01 महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाएँ एवं कार्यक्रम – 40 अंक

  1. एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, आंगनबाड़ी की सेवाऐं, हितग्राहियों उद्देश्य का चयन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य दायित्व, आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृति के मापदंड। 2. पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।
  2. कुपोषण एवं वृद्धि निगरानी, वजन त्यौहार। 4. शिशु व मातृ मृत्यु दर, टीकाकरण (रोगी प्रतिरक्षण) ।
  3. बच्चों को पोषक तत्व की कमी के कारण होने वाली बीमारियाँ । 6. विभाग की केन्द्र प्रवर्तित योजनायें पोषण अभियान, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सखी (वन स्टॉप सेन्टर), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, एकीकृत बाल संरक्षण योजना किशोरी बालिकाओं के लिए योजना, बाल गृह बाल सम्प्रेक्षण गृह, कामकाजी महिला हॉस्टल, स्वाधार एवं उज्जवला
  4. विभाग की राज्य मद की योजनायें मुख्यमंत्री सुपोषण योजना संस्कार अभियान, सुचिता योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, महतारी जतन योजना वजन त्यौहार, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, महिला जागृति शिविर, महिला, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना, सक्षम योजना एवं नारी निकेतन।
  5. सामुदायिक भागीदारी, महिला स्वयं सहायता समूह।
  6. महिला एवं बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधान- बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं नियम 2007, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961; दहेज प्रतिषेध नियम 2004, टोनही प्रताड़ना निवारण के लिये कानून 2005, बाल श्रमिक (प्रतिषेध एवं नियमन) अधिनियम 1906, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, बाल अधिकार संस्करण आयोग अधिनियम 2005, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016

भाग-02 सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान – 80 अंक

  1. विषमताओं को पहचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संकियाऐं, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार पैटर्न आदि।
  2. तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि।
  3. छत्तीसगढ़ से संबंधित इतिहास सामान्य जानकारियों, घटनाएँ, खेल, साहित्य।
  4. भारतीय इतिहास, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति एवं राष्ट्रीय आंदोलन- भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास ।
  5. अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा छत्तीसगढ़ से संबंधित घटनाक्रम ।
  6. भारत का संविधान, मुख्य संवैधानिक प्रावधान, लोकतंत्र ।
  7. भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम, सामाजिक आर्थिक विकास, प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र, पंचवर्षीय योजनायें, कृषि एवं ग्रामीण विकास, राष्ट्रीय एवं प्रति व्यक्ति आय, भारतीय बैंकिंग प्रणाली, मुद्रा संकुचन एवं मुद्रा प्रसार।
  8. भूगोल- भारत का भौगोलिक स्वरूप, भारत के प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, छत्तीसगढ़ का भूगोल।
  9. सामान्य विज्ञान-विज्ञान के महत्वपूर्ण अविष्कार, विज्ञान संबंधी सामान्य ज्ञान।

भाग-03 सामान्य हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान

  1. शब्द रचना।
  2. शब्द प्रकार तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी।
  3. अनेक शब्द का एक शब्द पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द।
  4. मुहावरे एवं लोकोक्तियों। 5. स्वर, व्यंजन एवं वर्तनी, उपसर्ग एवं प्रत्यय, शब्द युग्म
  5. लिंग, वचन एवं काल।
  6. संज्ञा, सर्वनाम, विश्लेषण किया का व्यवहारिक प्रयोग।
  7. शुद्ध एवं अशुद्ध वाक्य

भाग-04 GENERAL ENGLISH – 20 अंक

  1. Numbers

2- Gender

3- Noun, Pronoun, Adjectives, Verb

4- Active and Passive Voice

5- TenseAntonyms, Synonyms

6- One word substitution

7-Spellings

भाग-05 सामान्य गणित – 30

  1. दाशमिक प्रणाली।
  2. समसंख्या एवं विषम संख्या।
  3. गुणनफल एवं भागफल ।
  4. अनुपात एवं समानुपात
  5. औसत प्रतिशत साधारण व्याज एवं चक्रवृद्धि प्याज
  6. लहान एवं क्षेत्रफल आकलन।

(10) परिसीमित सीधी भर्ती के लिये आयोजित चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम : (पूर्णाक 200, समय 03 घंटा, प्रश्नों की संख्या 100 प्रश्नों की प्रकृति वस्तुनिष्ठ)

भाग-01 महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाएँ एवं कार्यक्रम- 120 अंक

  1. एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, आंगनबाड़ी की सेवाऐं उद्देश्य हितग्राहियों का चयन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य दायित्व, आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृति के मापदंड
  2. पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।
  3. कुपोषण एवं वृद्धि निगरानी, वजन त्यौहार 4. शिशु व मातृ मृत्यु दर, टीकाकरण (रोगी प्रतिरक्षण) ।
  4. बच्चों को पोषक तत्व की कमी के कारण होने वाली बीमारियाँ ।
  5. विभाग की केन्द्र प्रवर्तित योजनायें पोषण अभियान, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सखी (वन स्टॉप सेन्टर), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, एकीकृत बाल संरक्षण योजना किशोरी बालिकाओं के लिए योजना, बाल गृह, बाल सम्प्रेक्षण गृह, कामकाजी महिला हॉस्टल, स्वाधार एवं उज्जवला ।
  6. विभाग की राज्य मद की योजनायें मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, संस्कार अभियान, सुचिता योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, महतारी जतन योजना, वजन त्यौहार, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, महिला जागृति शिविर, महिला मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना, सक्षम योजना एवं नारी निकेतन ।
  7. सामुदायिक सहभागिता, महिला स्वयं सहायता समूह।
  8. महिला एवं बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधान बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं नियम 2007, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 दहेज प्रतिषेध नियम 2004, टोनही प्रताड़ना निवारण के लिये कानून 2005, बाल श्रमिक (प्रतिषेध एवं नियमन) अधिनियम 1986, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995 कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016।

भाग-02 सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान – 30 अंक

  1. विषमताओ को पहचानना, आंकिक श्रेणी, अक्षर श्रेणी, अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक गणितीय संक्रियाएँ, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि।
  2. तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि ।
  1. छत्तीसगढ़ से संबंधित इतिहास सामान्य जानकारियों, घटनाएँ, खेल, साहित्य।
  2. भारतीय इतिहास, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति एवं राष्ट्रीय आंदोलन-भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास।
  3. अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा छत्तीसगढ़ से संबंधित घटनाक्रम
  4. भारत का संविधान, मुख्य संवैधानिक प्रावधान, सूचना का अधिकार, लोकतंत्र।
  5. भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान आर्थिक घटनाक्रम, सामाजिक आर्थिक विकास, 4 / 4 80% प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र, पंचवर्षीय योजनायें, कृषि एवं ग्रामीण विकास, राष्ट्रीय एवं प्रति व्यक्ति आय, भारतीय बैंक, मुद्रा संकुचन एवं मुद्रा प्रसार।
  6. भूगोल- भारत का भौगोलिक स्वरूप, भारत के प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, छत्तीसगढ़ का भूगोल
  7. सामान्य विज्ञान-विज्ञान के महत्वपूर्ण अविष्कार, विज्ञान संबंधी सामान्य ज्ञान।

भाग-03 सामान्य हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान20 अंक

  1. शब्द रचना।
  2. शब्द प्रकार, तत्सम, तदभव, देशज, विदेशी
  3. अनेक शब्द का एक शब्द पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द
  4. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ। 5. स्वर, व्यंजन एवं वर्तनी, उपसर्ग एवं प्रत्याय शब्द युग्म
  5. लिंग, वचन एवं काल
  6. संज्ञा, सर्वनाम, विश्लेषण किया का व्यवहारिक प्रयोग।
  7. शुद्ध एवं अशुद्ध वाक्य

भाग-04 GENERAL ENGLISH – 10 अंक

  1. Numbers
  2. Pronoun, Adjectives, Verb
  3. Active and Passive Voice
  4. Tense
  5. Antonyms, Synonyms
  6. One word substitution
  7. Spellings

भाग-05 सामान्य गणित

  1. समसंख्या एवं विषम संख्या।
  2. गुणनफल एवं भागफल 3. अनुपात एवं समानुपात
  3. औसत प्रतिशत साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज ।
  4. लाभ हानि एवं क्षेत्रफल आंकलन।
विवरणलिंक
विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारीक्लिक करें
आवेदन फॉर्मक्लिक करें
छत्तीसगढ़ व्यापम सुपरवाइजर सिलेबस PDFक्लिक करें

सोशल मीडिया :

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

हिंदी रोजगार अलर्ट में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए अनुसरण करते रहें.

आवश्यक निर्देश : छत्तीसगढ़ व्यापम सुपरवाइजर सिलेबस PDF से जुड़े संबंधित जानकारी हेतु विभाग के द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF पढ़े जिसका लिंक ऊपर दिए है भर्ती से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है इस रोजगार को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जॉब दिलाने में उनका मदद करें.

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram